हर जरूरतमंद तक सरकारी लाभ पहुंचाना हमारा दायित्व: मुखिया
पाकुड़: पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत झिकरहटी पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में रविवार को जनहित को समर्पित कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पंचायत के मुखिया मो० आबु ताहेर ने पंचायत क्षेत्र के कुल 132 गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया।ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंचायत स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम से जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली। कंबल पाकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ झलक रही थी।इस अवसर पर मुखिया मो० आबु ताहेर ने कहा कि ठंड के मौसम में सबसे अधिक परेशानी गरीब और असहाय वर्ग को होती है। ऐसे में पंचायत की जिम्मेदारी बनती है कि वह आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करे। उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के किसी भी गरीब परिवार को ठंड से परेशान नहीं होने दिया जाएगा और आगे भी इस तरह के सामाजिक व जनकल्याणकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। मुखिया ने यह भी कहा कि पंचायत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है और हर जरूरतमंद तक सहायता पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। पंचायत के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।कार्यक्रम के दौरान पंचायत के वार्ड सदस्य, पंचायत कर्मी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।










