ग्रामीण महिलाओं ने फुटबॉल मैदान में दिखाई ताकत
प्रशांत मंडल
पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधुनी पंचायत अंतर्गत बिचपहाड़ गांव में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रवाह संस्था की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान किया।टूर्नामेंट में बिचपहाड़, नरची पहाड़ और बाड़ा कचना की दो महिला टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खिलाड़ियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ खेल भावना का परिचय दिया, जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम का उद्घाटन बिचपहाड़ के ग्राम प्रधान शंकर मालतो ने किया। फाइनल मुकाबले में नरची पहाड़ की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि अन्य टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण महिलाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और खेल के प्रति रुचि बढ़ती है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सराहना की।











