अक्षय कुमार सिंह
रामगढ़। रांची में आयोजित होने वाले मारवाड़ महोत्सव में दिखेगी भाव परंपरा। बताते चले कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति रांची के द्वारा आगामी 16 जनवरी से 18 जनवरी तक रांची स्थित मारवाड़ी भवन, हरमू रोड के प्रांगण में भव्य आयोजन किया जा रहा है।

झारखंड में यह पहला अवसर है कि राजस्थान कि संस्कृति, खान-पान व पहनावा एक जगह देखने को मिलेगा। इस आयोजन में झारखंड प्रांत से सैकड़ो मारवाड़ी परिवार भाग लेगे। यहां बाहर से आने वाले सदस्यों हेतु आवास एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है। कमिटी ने सभी से अनुरोध किया गया है सीमित स्थान होने के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्व में ही कर ले। इसके लिए रामगढ़ जिला में पंजीकरण हेतु जिला अध्यक्ष शंकर अग्रवाल से सम्पर्क किया जा सकता है। उपरोक्तजानकारी प्रकाश पटवारी
महामंत्री रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा दी गई।










