राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): पूर्व विधायक दिनेश मरांडी ने बुधवार को परगला नदी किनारे स्थित लोकनाथ मन्दिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में गुरु बाबाओं के बीच कम्बल का वितरण किया गया। पूर्व विधायक के आगमन पर शिव मंदिर पूजा कमिटी सह मकर संक्रांति मेला समिति के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह , सचिव जामू मरांडी, जयंत मण्डल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया व अंग वस्त्र भी पहनाया। पूर्व विधायक ने गुरु बाबाओं को कम्बल देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मेला प्रांगण में जाकर गुरु बाबाओं से रूबरू हुए। अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी साफा होड़ व आम नागरिकों को शुभकामना। आस्था के साथ सभी ने पूजा अर्चना किया। इसको लेकर पूजा कमिटी भी धन्यवाद के पात्र है। इस अवसर पर नारायण मुर्मू , अजित सिंह , लखन सिंह , सोनू भगत आदि उपस्थित थे।







