एस कुमार
झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर में गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी 2 फरवरी 2026 को झामुमो स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बताया गया कि केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन के निदेशानुसार आगामी 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से दुमका क्लब दुमका के सभागार में संताल परगना प्रमंडल स्तरीय एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में पाकुड़ जिले के जिला समिति के पदाधिकारी, केंद्रीय समिति के सदस्य, जिला वर्ग संगठन के अध्यक्ष व सचिव, प्रखंड समिति के अध्यक्ष व सचिव की उपस्थिति अनिवार्य है. मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष के अलावे दर्जनों झामुमों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.









