Search

January 23, 2026 6:05 pm

विचाराधीन कैदियों की समीक्षा में बड़ा फैसला, तीन की रिहाई की अनुशंसा

पाकुड़। नालसा, नई दिल्ली एवं झालसा, रांची के निर्देश पर पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर में विचाराधीन कैदियों से संबंधित अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी (यूटीआरसी) की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ श्री दिवाकर पांडे ने की। बैठक में जिले की जेल में निरुद्ध विचाराधीन कैदियों के मामलों की गहन समीक्षा की गई। ट्रायल की प्रगति, लंबित मामलों की स्थिति एवं विधिक सहायता से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडे ने बताया कि जेल में निरुद्ध विचाराधीन कैदियों को 16 निर्धारित श्रेणियों के अंतर्गत चिन्हित किया गया है। समीक्षा के दौरान दो श्रेणियों के अंतर्गत तीन विचाराधीन कैदियों को जेल से रिहा करने की अनुशंसा की गई। इसके साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के दो कैदियों की पहचान कर उन्हें भी समिति द्वारा रिकोमेंड किया गया। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा, जेल अधीक्षक तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ की सचिव रूपा बंदना किरो सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाना और पात्र विचाराधीन कैदियों को समय पर न्याय दिलाना बताया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर