Search

January 23, 2026 10:17 pm

विधायक ने दिव्यांगजनों व आंगनबाड़ी बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल और शिक्षण सामग्री का किया वितरण।

पाकुड़िया। मोंगलाबांध स्थित विधायक आवास में सामाजिक कल्याण एवं महिला-बाल विकास विभाग की ओर से एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महेशपुर के माननीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच स्कूल बैग, एजुकेशनल ड्रेस और निःशुल्क स्कूल किट का वितरण किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा को मजबूत करना और दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना रहा। वितरण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी सहित विभाग के अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को केवल पोषण तक सीमित नहीं रखना चाहती, बल्कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की पढ़ने-लिखने की क्षमता को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के हित में योजनाओं को धरातल पर उतार रही है। ट्राइसाइकिल पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आई। लाभार्थियों ने कहा कि ट्राइसाइकिल मिलने से अब दैनिक आवागमन आसान होगा और आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। कार्यक्रम में राजू चौबे, पंचायत समिति सदस्य रीमा रविदास, सूरज रविदास, मोईन आलम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

img 20260116 wa00296190196296799779104
img 20260116 wa00266707411877736927258

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर