प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर मुख्य सड़क के डहरलहँगी के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार गिट्टी लदा हाइवा असंतुलित होकर सड़क से नीचे पलट गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, हाइवा संख्या जेएच 16 जे 5525, हिरणपुर थाना क्षेत्र के पत्थर क्रेसर से गिट्टी लोड कर लिट्टीपाड़ा होते हुए बिहार जा रहा था। डहरलहँगी के पास वाहन असंतुलित होकर सड़क के नीचे गिर गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर हाइवा और सड़क पर फैली गिट्टी का जायजा लिया। फिलहाल, मार्ग को सुरक्षित बनाने और वाहन हटाने की कार्रवाई जारी है।








