एस कुमार
पाकुड़ डीसी मनीष कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को अग्निशमन अधिकारी रमेश सिंह के नेतृत्व में फायर कर्मियों ने पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय-तेलियापोखर पाकुड़-01 में आग से बचाव के लिए फायर मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल में एलपीजी गैस के बारे में बताया गया. आग से बचाव उसे बुझाने के तरीकों, आपदा प्रवंधन आदि के बारे में प्रशिक्षण तथा प्रदर्शन किया गया. प्राथमिक फायर उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी एवं डेमोंस्ट्रेशन दिया गया. छात्र-छात्राओं के अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रश्न व जिज्ञासा का अग्निशमन अधिकारी ने उत्तर देते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया. मौके पर अग्निशमन विभाग के बैजनाथ राम, एनएम डांगा, नवोदय विद्यालय प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार साह, मनीष यादव, सीता कुमारी, गुड़िया कुमारी सहित अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित थे.







