पाकुड़ जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे क्षेत्र भ्रमण के दौरान मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के बिशनपुर के पास एक बोल्डर लदा वाहन को जप्त किया। जांच के दौरान वाहन के सभी आवश्यक कागजात वैध नहीं पाए गए, जिसे लेकर कागजात फेल बताए जा रहे हैं। कार्रवाई के बाद डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि जिले में अवैध खनिज परिवहन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी वाहनों की नियमित जांच की जा रही है और जिन वाहनों के कागजात सही नहीं पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई आमजन की सुरक्षा और सरकारी राजस्व की रक्षा के लिए की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।जप्त वाहन को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि प्रशासन द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर लगातार नजर रखी जा रही है और अधिकारियों के अनुसार इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।







