Search

January 23, 2026 7:13 pm

वार्ड संख्या 28 की पार्षद हसबुन निशा ने गिनाए अपने कार्य, आगामी चुनाव को लेकर साझा की योजनाएँ

पत्रकार अंकित कुमार लाल

मेदिनीनगर: वार्ड संख्या 28 की पार्षद हसबुन निशा ने पत्रकारों के साथ साक्षात्कार के दौरान अपने अब तक के कार्यों और आगामी नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जनता के सहयोग और विश्वास से उन्होंने वार्ड में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए हैं।
हसबुन निशा ने अपने राजनीतिक सफर को साझा करते हुए कहा कि वर्ष 2013 में जब उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था, तब उन्हें कुछ ही वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस हार से निराश होने के बजाय उन्होंने लगातार मेहनत की और जनता के बीच रहकर कार्य किया। इसी का परिणाम रहा कि वर्ष 2018 के चुनाव में उन्होंने लगभग 400 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान वार्ड में नाली-नालियों का निर्माण एवं सुधार कराया गया, जर्जर सड़कों की मरम्मत करवाई गई तथा कच्ची सड़कों को पक्की सड़कों में तब्दील कराया गया। इसके अलावा एक लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़ी पुलिया (झज्जर पुल) का निर्माण भी उनके प्रयासों से संभव हो सका।

आगामी चुनाव को लेकर हाजमोनिशा ने जनता से वादा किया कि यदि उन्हें पुनः सेवा का अवसर मिलता है तो जो कार्य अब तक अधूरे रह गए हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाएगा। विशेष रूप से जल आपूर्ति योजना (जल समस्या) को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसे सफलतापूर्वक पूरा कर वार्ड की पानी की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि जनता का सहयोग और आशीर्वाद उन्हें आगे भी मिलता रहेगा और वे वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर