कुजू। बाल विद्या मंदिर आरा- कोलियरी में शनिवार को कक्षा दसवीं की विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने जीडी न्यूज से बात करते हुए बताया कि यह विदाई समारोह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए है।
आज बच्चे विद्यालय से पठन-पाठन कर भविष्य में बेहतर उड़ान भरने के लिए उन्मुक्त गगन की सैर पर निकल रहे हैं। जहां उनके लिए भविष्य में और भी अनगिनत संभावनाएं मौजूद हैं। अपनी कठिन मेहनत एवं परिश्रम के माध्यम से मुझे पूरी आशा है कि यह बच्चे एक बेहतर मुकाम हासिल करेंगे और देश के सर्वोच्च विभागों में सेवा करने का अवसर प्राप्त करेंगे। उन्होंने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं के साथ-साथ अपनी आशाएं भी भेंट की। विद्यालय में बिताए गए अपने अनमोल यादों को याद करते हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को धन्यवाद दिया। इस दौरान विद्यार्थियों की आंखों में बिछड़ने का गम स्पष्ट नजर आ रहा था। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रती महतो ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में अच्छी मुकाम हासिल करने का आशीर्वाद दिया। इस दौरान वाहिद अंसारी, कामेश्वर प्रसाद, वैद्यनाथ प्रसाद, सबिता कुमारी, सुनीता, बबीता कुमारी, बंदना देवी, सोनी गुप्ता, रीना कुमारी सहित विद्यालय के दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।








