Search

January 23, 2026 6:56 pm

जिला परिषद अध्यक्ष ने किया R.P.L क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, राजपोखर में चार दिवसीय खेल महाकुंभ शुरू।

पाकुड़िया/ राजपोखर में शनिवार, 17 जनवरी 2026 से चार दिवसीय R.P.L क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया है। उद्घाटन समारोह में जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने फीता काटकर और टॉस कर टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन किया। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। उद्घाटन अवसर पर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष माबुद हुसैन, सचिव इमरान फजल, कोषाध्यक्ष कलाम अंसारी, उपाध्यक्ष मुश्ताक अंसारी मौजूद थे। साथ ही गांव के कई गणमान्य लोग भी समारोह में शामिल हुए, जिनमें इमामुद्दीन अंसारी, मार्शल मियां, बाहरुदीन अंसारी, सानाउल अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

img 20260117 wa00163819699485945470274
img 20260117 wa00156536178516544838941

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर