24,650 रुपये जुर्माना, एक भारी वाहन जब्त
पाकुड़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन, सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” थीम को लेकर जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के बलिहार चौक पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध परिवहन पर सख्ती दिखाई गई।
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय सह यातायात) जितेंद्र कुमार और जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार शाम 4 बजे से 5 बजे तक वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य राज्य के वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन, अवैध परिवहन पर रोक और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन कराना था।
भारी वाहनों की जांच, नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई
जांच के दौरान 05 से 07 भारी व्यावसायिक वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, नंबर प्लेट, ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का उपयोग, नाबालिग द्वारा वाहन परिचालन, प्रेशर हॉर्न, ओवरलोडिंग, वाहन में अवैध छेड़छाड़, रिफ्लेक्टिव टेप और अतिरिक्त लाइट जैसी बिंदुओं पर विशेष नजर रखी गई। जांच में एक वाहन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन पाया गया। वैध कागजातों के अभाव और अवैध अल्टरेशन को लेकर संबंधित वाहन से 24,650 रुपये का जुर्माना ऑनलाइन e-PoS मशीन के माध्यम से वसूला गया।
अवैध बॉडी अल्टरेशन पर वाहन जब्त
अवैध रूप से डाला में छेड़छाड़ पाए जाने पर वाहन संख्या JH16H2836 को जब्त कर पुलिस लाइन में सुरक्षित रखा गया है। वाहन स्वामी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने खर्चे पर डाला कटवाने की प्रक्रिया पूरी करें, इसके बाद ही वाहन को विमुक्त किया जाएगा।
अधिकारी और पुलिस बल रहे मौजूद
इस जांच अभियान में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, मोहम्मद अजहर अंसारी, अमित कुमार राम समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा और आगे भी जिले भर में इसी तरह सघन वाहन जांच अभियान जारी रहेगा।










