पाकुड़ जिला अंडर-16 क्रिकेट टीम कप्तान सुमित सिंह की अगुवाई में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए धनबाद रवाना हो गई है। टीम अपना पहला मैच 18 जनवरी 2026 को कोडरमा जिला के खिलाफ खेलेगी। टीम के प्रस्थान की जानकारी पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष गणपत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीम पूरी तैयारी और उत्साह के साथ रवाना हुई है। टीम मैनेजर पिंकू मंडल के नेतृत्व में खिलाड़ियों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। क्रिकेट संघ के सचिव प्रणय तिवारी ने अंडर-16 टीम को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों से अनुशासन व खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि यह टीम प्रतिभा और मेहनत का बेहतरीन संयोजन है। अंडर-16 टीम के चयन में सोमेन घोष की अहम भूमिका रही है। उन्होंने चयन प्रक्रिया में कड़ी मेहनत करते हुए खिलाड़ियों को तराशा और संतुलित टीम तैयार की।







