Search

January 23, 2026 7:21 pm

मोगलाबांध पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर, नशामुक्ति और बाल विवाह रोकथाम पर जोर।

पाकुड़: झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ के तत्वावधान में पाकुड़िया प्रखंड के मोगलाबांध पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ दिवाकर पांडे के निर्देश एवं सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में हुआ। शिविर में ग्रामीणों को नालसा की डॉन योजना, आशा योजना, संवाद और जागृति योजना की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वॉलिंटियर्स सीमा साहा, प्रियंका झा और मल्लिका सरकार ने संयुक्त रूप से लोगों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने नशामुक्त भारत के लक्ष्य को लेकर नशा न करने, पीड़ितों को सहायता दिलाने और समाज को सुरक्षित बनाने की अपील की। इसके साथ ही बाल विवाह रोकथाम पर विशेष रूप से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य के लिए घातक है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है। बाल विवाह को बढ़ावा देने, प्रोत्साहित करने या संपन्न कराने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। पीड़ित बच्चों को सुरक्षा और राहत देने की कानूनी व्यवस्था के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर के दौरान ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता और न्याय तक आसान पहुंच के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर