रामगढ़। उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त, रामगढ़ आशीष अग्रवाल द्वारा आज छत्तरमांडू में नवनिर्मित स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्विमिंग पूल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, जल गुणवत्ता, चेंजिंग रूम, शौचालय, फिल्ट्रेशन सिस्टम एवं समुचित रख-रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया। उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि स्विमिंग पूल के संचालन से पूर्व सभी तकनीकी एवं सुरक्षा मानकों का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को सुरक्षित एवं बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की खेल एवं मनोरंजन से जुड़ी सुविधाएं युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की भी समीक्षा की तथा आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्विमिंग पूल के नियमित रख-रखाव, साफ-सफाई एवं प्रशिक्षित लाइफ गार्ड की तैनाती अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी, संबंधित विभाग के पदाधिकारी, अभियंता, एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।










