हिरणपुर (पाकुड़): बीते 15 जनवरी को कस्तूरी निकट सड़क में हुई दुर्घटना में प्रतापपुर निवासी सोलेन हांसदा की मौत हो गई थी। इसको लेकर रविवार को मृतक की पत्नी देवीमय हेम्ब्रम ने अज्ञात वाहन के ऊपर मामला दर्ज कराई है। मृतक की पत्नी ने बताई की पति अपने निजी कार्य से बाइक में सवार होकर दिन के 10 बजे कोटालपोखर की ओर निकला था कि कस्तूरी निकट अज्ञात वाहन से कुचले जाने पर मौत हो गई। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।








