पाकुड़ | जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल के नेतृत्व में शनिवार देर शाम जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परिषद फंड के सौजन्य से यह कार्यक्रम पाकुड़ जिले के बारहवाद ग्राम में संपन्न हुआ, जहां ठंड से बचाव के लिए गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ नजर आई। कार्यक्रम में सागर चौधरी, दुलाली मंडल एवं राहुल कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर दुलाली मंडल ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। मानवता के नाते समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल लगातार समाजहित में कार्य कर रही हैं और जरूरतमंदों की मदद को अपनी प्राथमिकता मानती हैं। इसी क्रम में बीते कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है। वहीं, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने कहा कि आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य निरंतर जारी रहेंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को भी ठंड से राहत मिल सके।







