Search

January 23, 2026 8:51 pm

वार्ड नंबर 11 के विकास को गति देंगी पार्षद कविता देवी: जर्जर पार्क का होगा कायाकल्प, लंबित कार्यों की सूची तैयार

पत्रकार – सौरभ मित्तल
वार्ड नंबर 11 की क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती कविता देवी ने अपने वार्ड के सर्वांगीण विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। हाल ही में वार्ड का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि जो कार्य पिछले कुछ समय से लंबित (Pending) हैं, उन्हें अब प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
पार्क की बदहाली दूर कर उसे बनाया जाएगा ‘आदर्श पार्क’
वार्ड नंबर 11 की सबसे बड़ी समस्या क्षेत्र में स्थित एकमात्र पार्क की दयनीय स्थिति है। स्थानीय निवासियों की लंबे समय से मांग थी कि पार्क का नवीनीकरण (Regeneration) किया जाए। वर्तमान में पार्क की हालत काफी खराब है; यहाँ न तो बैठने की उचित व्यवस्था है और न ही बच्चों के लिए सुरक्षित झूले।
पार्षद कविता देवी ने कहा:
“पार्क किसी भी वार्ड के फेफड़ों की तरह होते हैं। हमारे वार्ड का पार्क वर्तमान में उपेक्षित है, लेकिन हमने इसके जीर्णोद्धार का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। यहाँ जल्द ही नई घास लगाई जाएगी, वॉक-वे (Footpath) को ठीक किया जाएगा और लाइटिंग की उचित व्यवस्था की जाएगी ताकि बुजुर्ग और बच्चे सुरक्षित माहौल में समय बिता सकें।”
लंबित कार्यों पर रहेगी पैनी नजर
पार्क के अलावा, पार्षद ने वार्ड की अन्य बुनियादी समस्याओं जैसे नालियों की सफाई, सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइटों के सुधार पर भी चर्चा की। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ तकनीकी कारणों और फंड की कमी की वजह से विकास कार्य रुके हुए थे, लेकिन अब संबंधित विभाग के अधिकारियों से तालमेल बिठाकर इन फाइलों को पास करा लिया गया है।
विकास की मुख्य प्राथमिकताएं:
पार्क का कायाकल्प: सौंदर्यकरण, बाउंड्री वॉल की मरम्मत और नए पौधों का रोपण।
सफाई व्यवस्था: वार्ड के हर कोने में कचरा प्रबंधन और नालियों की नियमित सफाई।
जल निकासी: जलजमाव वाली सड़कों पर नई पाइपलाइन और ड्रेनेज सिस्टम का सुधार।

Also Read: E-paper 03-01-26

क्षेत्रीय निवासियों ने पार्षद की इस पहल का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि यदि पार्क का सुधार हो जाता है, तो यह वार्ड के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। कविता देवी ने अंत में कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड नंबर 11 को शहर का सबसे स्वच्छ और विकसित वार्ड बनाना है।

Also Read: E-paper 28-11-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर