Search

January 23, 2026 5:33 pm

रंगों में सजा जागरूकता का संदेश, नालसा की डॉन योजना के तहत बच्चों ने नशामुक्त भारत की अलख जगाई

पाकुड़ | नालसा, नई दिल्ली और झालसा, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नशामुक्त भारत अभियान और सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन, विशेषकर बच्चों के बीच जागरूकता फैलाना था। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ दिवाकर पांडे के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति रही। जिला परिवहन विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम और सड़क सुरक्षा के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों की पेंटिंग में यह संदेश उभरकर सामने आया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। वहीं, सड़क सुरक्षा नियमों के पालन से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की रचनात्मकk गतिविधियां बच्चों के माध्यम से समाज तक सकारात्मक और मजबूत संदेश पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर