Search

January 23, 2026 5:27 pm

झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ने किया पांच दिवसीय पलसा पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के नूनाडंगा मैदान में पांच दिवसीय पलसा पंचायत क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता के विजेता टीम को 27 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 18 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष मो. इकबाल हुसैन, प्रखंड सह सचिव हालिम शेख, साहेबराम मुर्मू, दुर्गा कोड़ा, पास्टर मुर्मू, एंथोनी मुर्मू, पोलास माल, टॉनिक शेख, नासिर शेख, निपेन माल, अन्ना सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर