पाकुड़ | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत सोमवार को उन्नीसवें दिन जिला पाकुड़ में “सावधानी की पाठशाला, सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पाकुड़ के वीआईपी रोड स्थित सिद्धू-कानू पार्क में आयोजित हुआ, जहां सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से आम नागरिकों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए दर्जनों छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग और निबंध के जरिए हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क दुर्घटना के गोल्डन ऑवर में मदद की अहमियत को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों ने अपने चित्रों और विचारों के माध्यम से यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे मजबूत माध्यम है। साथ ही गुड सेमेरिटन योजना से जुड़कर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर सहायता कर बहुमूल्य जान बचाने का आह्वान किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम पुरस्कार: ऐसा जबीन, सीएम गर्ल्स हाई स्कूल, पाकुड़
द्वितीय पुरस्कार: विभा कुमारी, जिदातों गर्ल्स हाई स्कूल, पाकुड़
तृतीय पुरस्कार: शबनम खातून, पीएम श्री हरिण्डागा प्लस टू हाई स्कूल, पाकुड़
निबंध (ऐसे) प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम पुरस्कार: ईशा कुमारी यादव, डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (राज प्लस टू हाई स्कूल), पाकुड़
द्वितीय पुरस्कार: गौरव कुमार दुबे, राज प्लस टू हाई स्कूल, पाकुड़
तृतीय पुरस्कार: अनन्या भगत, सीएम श्री गर्ल्स हाई स्कूल, पाकुड़
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति, डालसा सचिव (विधिक सेवा प्राधिकार) पाकुड़, एडीपीओ पीयूष कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बच्चों की रचनात्मक सोच की सराहना करते हुए कहा कि यदि सड़क सुरक्षा की सीख बचपन से दी जाए, तो दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है।
थीम: सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन – सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा











