Search

January 23, 2026 3:12 pm

अत्यधिक शराब पीने से युवक की गिरकर मौत।

पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धारसुडी गांव में अत्यधिक शराब पीने के कारण एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम भावेश मुर्मू बताया गया है। जानकारी के अनुसार, भावेश मुर्मू शराब के नशे में केनाल के पास लुढ़क गए और मुंह के बल गिर गए। शराब के नशे और ठंडी मौसम की वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई और उनकी मौत हो गई। सुबह के समय केनाल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई। मुफस्सिल थाना प्रभारी गौरव कुमार भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मृतक की दूसरी पत्नी ने बताया कि भावेश मुर्मू अत्यधिक शराब का सेवन करते थे और उन्हें उच्च रक्तचाप की समस्या भी थी। कई बार मना करने के बावजूद उन्होंने शराब पीना जारी रखा। ग्रामीणों ने बताया कि भावेश की पहली पत्नी भी इसी आदत से परेशान होकर घर छोड़ चुकी थीं। बाद में उन्होंने दूसरी शादी की थी, लेकिन शराब की लत के कारण परिवार और बच्चे काफी परेशान रहते थे। घटना के बाद मृतक के परिवार और गांव में शोक का माहौल है।

img 20260119 wa00278822739976056007218

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर