Search

January 23, 2026 3:12 pm

मनरेगा व पंचायत योजनाओं की सख्त समीक्षा, ई-केवाईसी में लापरवाही पर BDO नाराज।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को मनरेगा सहित विभिन्न पंचायत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने की। इसमें मनरेगा के अलावा मेरा गांव मेरी धरोहर और मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार–2026 योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ ने सभी ग्राम रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे तक अपने-अपने कार्यक्षेत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे और योजनास्थल का जीपीएस फोटो ग्रुप में साझा करेंगे। साथ ही मजदूरों से कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की तस्वीरें भी नियमित रूप से अपलोड करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा जॉब कार्डधारी मजदूरों के ई-केवाईसी में असंतोषजनक प्रगति पर बीडीओ ने कड़ी नाराजगी जताई। बताया गया कि जामजोड़ी में 756, फुलपहाड़ी में 646, नवाडीह में 632, तालमारी में 577, सोनाधनी में 514 और जोरडीहा में 503 मजदूरों का ई-केवाईसी अब तक लंबित है। इस पर संबंधित रोजगार सेवकों को फटकार लगाते हुए शीघ्र अधिक से अधिक ई-केवाईसी पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने को लेकर क्षेत्रीय रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और कनीय अभियंता को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा गया। साथ ही सोशल ऑडिट एटीआर अपलोडिंग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए। बिरसा हरित ग्राम योजना 2025-26 के तहत स्वीकृत सभी कार्यों में साइन बोर्ड, जलकुंड और नाडेप घेराबंदी कार्य को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने का निर्देश दिया गया। बीडीओ संजय कुमार ने स्पष्ट कहा कि मेरा गांव मेरी धरोहर और मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार–2026 योजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण और समयबद्ध हैं। तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं होने पर दोषी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, सहायक अभियंता साइमन हेम्ब्रम समेत सभी पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर