Search

January 23, 2026 5:21 pm

ट्रेक्टर के चपेट में आने से ई रिक्शा में सवार दो घायल , वाहन क्षतिग्रस्त

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): मंगलवार शाम डांगापाड़ा – रानीपुर पथ के बागशिशा निकट ट्रेक्टर के चपेट में आने से ई रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही इसमे सवार डांगापाड़ा में राजमिस्त्री के कार्य कर रहे सन्दीप दास व उज्ज्वल मण्डल घायल हो गया। दोनों घायल व्यक्ति ई रिक्शा से हिरणपुर से वापस लौट रहा था कि शाम करीब साढ़े छह बजे विपरीत दिशा से आ रहे बिना नम्बर के मिक्चर मशीन लदे ट्रेक्टर ने धक्का मार दिया। जिससे ई रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उधर चालक घटना के बाद ट्रेक्टर छोड़कर भाग निकला। उधर दोनों घायलों को इलाज के लिए निकट के चिकित्सक के पास स्थानीय लोगो के द्वारा ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर नयाग्राम का है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर