प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लिट्टीपाड़ा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी आसन्न एमडीए-आईडीए कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 25 फरवरी तक निर्धारित है।कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी एमपीडब्लू, एएनएम एवं सभी सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान जिला से आए भीवीडी सलाहकार अंकित कुमार ने बताया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, जिससे बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है।उन्होंने कहा कि एमडीए-आईडीए अभियान के तहत लोगों को उनकी उम्र के अनुसार दवा खिलाई जाएगी, ताकि इस बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।प्रशिक्षण के दौरान दवा वितरण की प्रक्रिया, सावधानियां एवं लोगों को जागरूक करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि अभियान के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहे।मौके पर बीपीएम ओमप्रकाश पांडे,एमटीएस बिक्की रजक, केटीएस सिमोन मालतो सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी कर्मियों से अभियान को गंभीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत सफलता दिलाने की अपील की।







