प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में मंगलवार को छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेष स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 300 बच्चियों का बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) जांच किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएचओ नितिन शर्मा द्वारा किया गया।स्वास्थ्य जांच के क्रम में बच्चियों को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई तथा आवश्यकतानुसार आयरन और कैल्शियम की गोलियां वितरित की गईं। सीएचओ नितिन शर्मा ने बच्चियों को संतुलित आहार, नियमित साफ-सफाई और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि किशोरावस्था में आयरन और कैल्शियम की कमी से कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए इनका नियमित सेवन आवश्यक है। मौके पर वार्डेन सहित अन्य शिक्षिका मौजूद थे।







