अमरापाड़ा/पाकुड़: संथाली समाज के महापर्व सोहराई के अवसर पर डीबीएल सेंट्रल कॉल कंपनी ने अपने कॉल उत्खनन क्षेत्र के प्रभावित और विस्थापित पांच गांवों की महिलाओं व बच्चियों में साड़ी सेट का वितरण किया। बीते बुधवार आलूबेरा कैंप कार्यालय के पास आयोजित शिविर में कंपनी के प्रोजेक्ट हेड बर्जेश कुमार ने स्वयं अपने हाथों से महिलाओं में साड़ी सेट बांटे। इससे पहले मंगलवार को न्यू कथाल्डीह गांव में भी महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक समन्वयक संजीव कुमार सिंह, सीनियर जनरल मैनेजर मनोज कुमार सिंहा, माइंस मैनेजर भावेश कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर एस. श्रीनिवास रेड्डी, लाइजनिंग मैनेजर संजय दास, जेपी राय सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। स्थानीय प्रोजेक्ट हेड बर्जेश कुमार ने कहा कि कंपनी हर साल सोहराई पर्ब पर परियोजना क्षेत्र के प्रभावित गांवों की महिलाओं के बीच सीएसआर योजना के तहत साड़ी वितरण करती है। इसके अलावा, गांवों की सजावट के लिए ग्राम प्रधानों के माध्यम से आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है। इस साल करीब 1000 साड़ी सेट का वितरण किया गया। साड़ी पाकर ग्रामीण महिलाएं बेहद खुश नजर आईं और कंपनी के इस प्रयास की सराहना की। बता दें कि सोहराई पर्ब और सरस्वती पूजा के अवसर पर आलूबेरा गांव में हर साल एक भव्य मेला भी आयोजित किया जाता है।









