इकबाल हुसैन
महेशपुर (पाकुड़) : सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से मनाने के लिए महेशपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी रवि शर्मा ने की। बैठक में पूजा के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी रवि शर्मा ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उपस्थित लोगों ने पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल वदूद, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम समेत कई समाजसेवी और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल थे। थाना प्रभारी ने सभी पूजा समितियों से अपील की कि वे पूजा समारोह को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में मदद करें।









