Search

January 23, 2026 4:34 pm

जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि ने फुटबॉल फाइनल में बढ़ाया जोश, विजेता टीम को किया पुरस्कार प्रदान।

पाकुड़िया (पाकुड़) : बाबा तिलका मांझी क्लब राजबाड़ी, पाकुड़िया द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जिला परिषद अध्यक्ष, पाकुड़ प्रतिनिधि सुशील मुर्मू ने शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उनके सान्निध्य में टूर्नामेंट का समापन हुआ, जिसमें एफसी खैरीगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एफसी मालकुड़ा को 1–0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले के बाद सुशील मुर्मू ने विजेता टीम एफसी खैरीगढ़ को ₹25,000 की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम एफसी मालकुड़ा को ₹20,000 प्रदान किए। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को ₹5,000-₹5,000 की राशि देकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशील मुर्मू ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का मजबूत माध्यम है। उन्होंने “खेलोगे-कूदोगे तो नवाब बनोगे” का जिक्र करते हुए खिलाड़ियों से नशा और गलत रास्तों से दूर रहकर खेल को अपना लक्ष्य बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “चलता हुआ घोड़ा और दौड़ता हुआ मनुष्य कभी बूढ़ा नहीं होता”, इसलिए युवाओं को हमेशा सक्रिय रहना चाहिए।
उन्होंने बाबा तिलका मांझी क्लब की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और आपसी एकता व भाईचारा मजबूत होता है। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सोमेश मरांडी, उपाध्यक्ष सुमित सोरेन, सचिव लखी राम टुडू, नरेश टुडू, ग्राम प्रधान बूढ़ीसोल हेंब्रम, संजय कुमार हांसदा, सनाउल अंसारी, जियोन मरांडी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

img 20260121 wa00408942594733619468495
img 20260121 wa00417346803435315520729

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर