Search

January 23, 2026 4:26 pm

अधिवक्ता हक साहेब बने राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पाकुड़ जिले में संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम निर्णय लिया गया है। मंगलवार को सदर प्रखंड के पृथ्वीनगर गांव निवासी अधिवक्ता हक साहेब को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया गया।
यह नियुक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जमीरउद्दीन अंसारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इकरामुल अंसारी तथा जिला अध्यक्ष महावीर मढैया की सहमति और निर्देश पर की गई। अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद इकरामुल अंसारी ने हक साहेब को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष महावीर मढैया और जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह ने हक साहेब को बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि हक साहेब की सक्रिय भूमिका से आगामी पंचायती और विधानसभा चुनाव में पार्टी को लाभ होगा। नियुक्ति पर हक साहेब ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही राजद की नीतियों और विचारधारा को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए वे पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

Also Read: E-paper 12-12-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर