Search

January 23, 2026 5:21 pm

बीईईओ से झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने रखी मांगें, सौंपा ज्ञापन।

पाकुड़। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र पहुंचकर शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर बीईईओ के समक्ष मांगें रखीं। प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमिता मरांडी को मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि समय पर निष्पादित करने की मांग की गई। संघ ने बताया कि कई शिक्षकों की सर्विस बुक अब तक अद्यतन नहीं है, जिससे वेतन निर्धारण, एरियर भुगतान, पदोन्नति, पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्ति संबंधी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
संघ ने कहा कि सर्विस बुक का समयबद्ध और त्रुटिरहित संधारण नहीं होने से शिक्षकों को आर्थिक एवं प्रशासनिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए शिक्षकों की सुविधा एवं कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए विशेष कैंप लगाने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने सभी पात्र शिक्षकों का वेतन वृद्धि समय पर निष्पादित करने और ऑफलाइन सर्विस बुक को शीघ्र अद्यतन कराने का आग्रह किया। बीईईओ ने मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर