ललपनिया। ललपनिया थाना प्रभारी जयप्रकाश इक्का की अध्यक्षता में बुधवार को आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में थाना प्रभारी श्री इक्का द्वारा क्षेत्रवासियों को आपसी प्रेम एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सरस्वती पूजा के सफल आयोजन कि अपील की गई। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से सरस्वती पूजा को आपसी सहयोग के साथ पूरा करने में अपना योगदान देने की बात कही। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष ललपनिया थाना अंतर्गत करीब एक दर्जन पूजा पंडाल का निर्माण होता है। इस दौरान लोग भक्तिपूर्ण वातावरण में मां सरस्वती की पूजा करते हैं। इस वर्ष सरस्वती पूजा 23 जनवरी को मनाया जाएगा। इस संदर्भ में सभी वर्गों से आए हुए समाज के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों सहित पूजा कमेटी के लोगों ने पूर्ण सहयोग एवं आपसी भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा करने पर अपने विचार को खुलकर रखा। थाना प्रभारी श्री एक्का ने थाना परिवार के माध्यम से आवश्यक सहयोग की बात कही। उन्होंने पूजा पंडाल में धार्मिक गीत एवं भजन को प्राथमिकता देने की बात कही। वहीं नाबालिक दोपहिया वाहन चालकों को सड़क पर वाहन लेकर न निकलने की हिदायत दी है। उन्होंने माता-पिता अनुरोध किया है की नाबालिक को किसी प्रकार का वाहन ना दे अन्यथा विधिवत करवाई उन पर की जाएगी क्योंकि अक्सर नाबालिकों द्वारा इस प्रकार के अवसर पर दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सह सरना महाविद्यालय के पूर्व- प्राचार्य रामजी तिवारी, जागेश्वर ठाकुर, समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद, भारतीय जनता पार्टी की नेत्री संध्या रानी, सेंट मैथ्यू स्कूल की शिक्षिका मीनू देवी, समाजसेवी सरिता देवी, नौशाद सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।










