Search

January 23, 2026 9:31 am

घाटो थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ

अक्षय कुमार सिंह

घाटो। घाटो थाना प्रभारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में थाना प्रभारी श्री कुमार ने क्षेत्रवासियों को आपसी सहयोग एवं भक्तिमय वातावरण में मां सरस्वती की पूजा को सफल बनाने कि अपील की गई। उन्होंने क्षेत्र के सभी वर्गों से सरस्वती पूजा को आपसी सहयोग के साथ पूरा करने में अपना भागीदार देने की बात कही। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष घाटो थाना अंतर्गत दर्जनों पूजा पंडाल में मां सरस्वती की पूजा होती है। इस दौरान लोग आस्था केसाथ मां सरस्वती की पूजा करते हैं। 23 जनवरी को सरस्वती पूजा है। इस संदर्भ में समाज के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों सहित पूजा कमेटी के लोगों ने पूर्ण सहयोग एवं आपसी भाईचारे के साथ सरस्वती पूजा सफल आयोजन का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी श्री कुमार ने थाना परिवार द्वारा आवश्यक निगरानी की बात कही। उन्होंने पूजा पंडाल में धार्मिक गीत एवं भजन को प्राथमिकता देने एवं सावधानी बरतने की बात कही। माता-पिता से अनुरोध करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि नाबालिक को किसी प्रकार का वाहन ना दे अन्यथा विधिवत करवाई उन पर की जाएगी। पूजा कमेटी में आए हुए लोगों ने कहा कि अक्सर नाबालिकों द्वारा इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। मौके पर थाना परिवार सहित स्थानीय समाजसेवी, पूजा कमिटी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

img 20260121 wa01743077037473807203967
घाटो थाना परिसर

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर