पत्रकार अंकित कुमार लाल


पलामू: पलामू नगर निगम की प्रथम महापौर श्रीमती अरुणा शंकर को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर शहर की महिलाओं द्वारा आत्मीय सम्मान और शुभकामनाएं दी गईं। यह कार्यक्रम मेदिनीनगर स्थित ‘शिवाय ब्लू होटल’ में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न सामाजिक और व्यावसायिक महिला संगठनों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पलामू महिला विंग, लायंस क्लब महिला विंग, रोटरी क्लब महिला विंग की बहनों के साथ-साथ शहर की कई सम्मानित वरिष्ठ महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर श्रीमती अरुणा शंकर को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
महिला शक्ति का मिला स्नेह और आशीर्वाद
सम्मान से अभिभूत श्रीमती अरुणा शंकर ने कहा कि
“आप सभी का यह स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद मुझे मेदिनीनगर की सेवा के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करता है।”
उन्होंने कहा कि महिलाओं का यह विश्वास और सहयोग ही उनके सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी ताकत है।
सेवा संकल्प हुआ और मजबूत
महापौर ने सभी महिला संगठनों और वरिष्ठ महिलाओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर के विकास और जनसेवा के प्रति उनका संकल्प और भी दृढ़ हुआ है। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जहां महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सहभागिता का सुंदर संदेश भी देखने को मिला।
यह आयोजन मेदिनीनगर में महिला एकजुटता, सम्मान और जनसेवा भावना का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।







