Search

January 23, 2026 11:03 am

महेशपुर बीडीओ के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों को ठगने की कोशिश।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। इस अकाउंट के जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है और जानकारी व पैसे की मांग कर ठगी की कोशिश की जा रही है। मामले को गंभीर बताते हुए बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट साझा कर लोगों को सतर्क किया है। उन्होंने साफ कहा है कि यह अकाउंट उनका नहीं है और इससे जुड़ा कोई भी संदेश, कॉल या पैसे की मांग पूरी तरह फर्जी है। डॉ. यादव ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके नाम से बने इस फेक अकाउंट से कोई संपर्क करता है तो उस पर बिल्कुल भरोसा न करें, न ही कोई जानकारी साझा करें और न ही किसी तरह का लेन-देन करें। साथ ही ऐसे अकाउंट की सूचना तुरंत पुलिस को देने और उसे ब्लॉक व रिपोर्ट करने का आग्रह किया है। बीडीओ ने बताया कि वे जल्द ही इस मामले को लेकर पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे, ताकि फर्जी अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बढ़ती ठगी को देखते हुए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर