Search

January 23, 2026 9:31 am

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में कक्षा VI नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित

पाकुड़ जिला अंतर्गत संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु कक्षा VI में नामांकन के लिए पात्र एवं इच्छुक छात्र- छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, कुमारभाजा (लिट्टीपाड़ा) में 60 बालिका छात्राओं के नामांकन हेतु आवेदन लिए जाएंगे। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, राजबाड़ी (पाकुड़िया) में 30 बालक एवं 30 बालिका छात्र-छात्राओं के नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित हैं।
इस संबंध में परियोजना निदेशक, आईटीडीए सह जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएँ दिनांक 10 फरवरी 2026 तक निर्धारित पंजीयन प्रपत्र पूर्ण रूप से भरकर जिला कल्याण कार्यालय, पाकुड़ में जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रपत्र जिला कल्याण कार्यालय, पाकुड़, जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों तथा संबंधित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे बताया कि नामांकन हेतु चयन परीक्षा की तिथि 08 मार्च 2026 निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की आयु सीमा 10 से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। श्री एक्का ने यह भी जानकारी दी कि इस संबंध में विस्तृत सूचना कल्याण विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2026 को समाचार पत्रों के माध्यम से पूर्व में ही प्रकाशित कराई जा चुकी है। उन्होंने जिले के सभी पात्र छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से निर्धारित समय-सीमा के भीतर आवेदन करने की अपील की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर