Search

January 23, 2026 7:54 am

रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पहचान नहीं

पाकुड़–नगर नबी रेलवे खंड पर गुरुवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव वाई केबिन से करीब 300 मीटर दूर पोल संख्या 148/22 के पास रेल पटरियों के बीच पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष आंकी जा रही है। फिलहाल शव को रेल पीपी में सुरक्षित रखा गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जाएगा। जीआरपी थाना प्रभारी प्रीतम रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन की चपेट में आने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि हत्या या आत्महत्या सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शव की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है और लापता व्यक्तियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। नियमानुसार, पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर