पाकुड़। जिले के महेशपुर और लिट्टीपाड़ा प्रखंड में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा। महेशपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव और अंचल अधिकारी संजय सिन्हा के नेतृत्व में प्रखंड एवं अंचल कर्मियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कर्मियों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की गई। मौके पर बीपीओ रिजवान फारूकी, रंजीत कुमार मंडल, एमओ फखरे आजम, एजीएम राजेश कुमार, सोलेमान वास्की सहित कई प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे। वहीं लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रखंड, अंचल व बाल विकास परियोजना कार्यालय के पदाधिकारी-कर्मियों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और राजकीयकृत +2 विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्राओं ने “मेरा भारत मेरा वोट” थीम पर रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया, जो कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। इसके बाद जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें “वोट हमारा अधिकार है”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, “सशक्त लोकतंत्र की पहचान—शत-प्रतिशत मतदान” और “हमारा वोट, हमारी ताकत” जैसे नारों से नागरिकों को जागरूक किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई और लोकतांत्रिक मूल्यों के संवर्धन पर जोर दिया। कार्यक्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण/कृषि पदाधिकारी के.सी. दास, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, प्रधान सहायक विजय पासवान, महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी, प्रमोदिनी टुडू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कर्मी, नागरिक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।












