पाकुड़: सामाजिक दायित्व के तहत सिएट (CEAT) टायर द्वारा अपनी आरपीजी फाउंडेशन की ‘नेत्रांजली’ योजना के अंतर्गत गुरुवार को पाकुड़ शहर के मालपहाड़ी रोड स्थित स्मार्ट बाजार के समीप निःशुल्क नेत्र एवं मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य दूरदराज और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा दृष्टिहीनता की समस्या को कम करना रहा।शिविर में मुख्य रूप से सिएट टायर के विक्रेता एवं समाजसेवी बृजमोहन साहा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों की आंखों की जांच की गई, वहीं जांच के उपरांत जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां एवं चश्मे का वितरण किया गया।इसके अलावा मेडिकल जांच शिविर में सामान्य रोगों से पीड़ित मरीजों की भी जांच की गई और उन्हें आवश्यक दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर गरीब और श्रमिक वर्ग के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहे हैं।आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगातार लगाए जाएंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें।












