Search

January 23, 2026 9:30 am

पलामू: अवैध खनन पर प्रशासन सख्त, दिसंबर में वसूला लाखों का जुर्माना



पत्रकार – सौरभ मित्तल


मेदिनीनगर : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती समीरा एस की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। समाहरणालय में आयोजित इस बैठक में अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए।

कार्रवाई का लेखा-जोखा:
बैठक में डीएमओ सुनील कुमार ने बताया कि दिसंबर माह में खनन विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है:
वाहन जब्ती: खनन विभाग द्वारा 25 वाहन और विभिन्न अंचलों द्वारा 38 वाहन (सर्वाधिक 10 पड़वा अंचल से) जब्त किए गए।
जुर्माना: खनन विभाग ने 17.09 लाख और परिवहन कार्यालय ने 11.69 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।

FIR: अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ 2 प्राथमिकी भी दर्ज की गई हैं।
बेहतर समन्वय की जरूरत:
उपायुक्त ने वन विभाग, पुलिस और अंचल अधिकारियों (CO) को आपसी तालमेल बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन रोकने के लिए गहन निगरानी और संयुक्त छापेमारी अनिवार्य है।

इस बैठक में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार और सभी एसडीओ व थाना प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर