Search

January 23, 2026 8:37 pm

बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा पर उपायुक्त ने दी जिलेवासियों को शुभकामनाएँ।

उपायुक्त मनीष कुमार ने बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि ऋतुराज बसंत का आगमन उल्लास, नवीनता एवं सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इस अवसर पर लोग पूरे श्रद्धा एवं उत्साह के साथ ज्ञान, बुद्धि एवं विवेक की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की पूजा- आराधना करते हैं। यह पर्व भारतीय संस्कृति में ज्ञान, संस्कार, सृजनशीलता एवं सद्भाव का महत्वपूर्ण संदेश देता है। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील किया कि वे इस पावन पर्व को आपसी सौहार्द, शांति एवं भाईचारे के वातावरण में मनाएँ तथा सामाजिक समरसता को और अधिक सुदृढ़ करें। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा का यह पावन पर्व समस्त जिलेवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर