रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम में मंच से लेकर सुरक्षा तक की व्यवस्था परखी गई
पाकुड़। आगामी 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। शुक्रवार को परियोजना निदेशक आईटीडीए सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार एक्का और अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने रानी ज्योतिर्मय स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, परेड ग्राउंड की तैयारी, ध्वनि प्रणाली, विद्युत आपूर्ति और सुरक्षा इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को सभी कार्य समयबद्ध, त्रुटिरहित और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत की जाने वाली झांकियों की तैयारी और आयोजन स्थल की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। परियोजना निदेशक ने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और झांकी प्रस्तुति में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय गरिमा, अनुशासन और उत्साह के अनुरूप होना चाहिए, ताकि जिलेवासियों को एक भव्य और प्रेरणादायी आयोजन का अनुभव मिले।
निरीक्षण के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, नगर परिषद प्रशासक अमरेन्द्र कुमार चौधरी, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार और अंचलाधिकारी कुमार अरविन्द बेदिया सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी को आपसी समन्वय के साथ तय समय सीमा में तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया।





