Search

January 24, 2026 12:36 am

घर से लापता नाबालिग की कूप में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया दुमका

हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने शुक्रवार को खजुरडांगा गांव स्थित एक कूप से 14 वर्षीया बच्ची की शव बरामद किया है। जिसकी पहचान गांव के ही बड़का मरांडी की पुत्री बाहा मरांडी के रूप में की गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एएसआई सनातन मांझी व जेना बालुमुचु के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से चिकित्सको ने दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। गांव के एक छोर में स्थित कूप में रहे पानी में स्थानीय लोगो ने एक बच्ची की शव को देखा। इसकी खबर फैलने साथ गांव में सनसनी फैल गई व तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी गई। कूप में करीब 20 फिट से ज्यादा पानी था। जहां शव तैर रहा था। पुलिस ने शव को निकालकर अपने कब्जे में लिया। शव से काफी दुर्गंध भी फैल रहा था। वही त्वचा भी सिकुड़ गया था। मृतका के पिता से पुलिस ने जानकारी मांगने पर बताया कि बीते 18 जनवरी को पुत्री घर से निकली थी। इसके बाद वापस घर मे नही लौटी। इसको लेकर काफी खोजबीन की जा रही थी कि सूचना मिली कि एक लड़की की शव कूप में पड़ा हुआ है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा। वर्तमान में मामले को लेकर सघन जांच की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर