पाकुड़। आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब, फ्री मेला सिंहली महेशकटा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के भव्य समापन अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के खेल आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और खेलों के माध्यम से अनुशासन, भाईचारा एवं एकता की भावना मजबूत होती है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष ने विजेता किंगफिशर एफसी और उपविजेता जयपहाड़ी एफसी को बधाई देते हुए कहा कि खेल युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला परिषद भविष्य में भी खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग करती रहेगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। इस अवसर पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिबंश चोबे सहित क्लब के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। समापन के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।







