पाकुड़। सरस्वती पूजा के अवसर पर नगर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में अंचल अधिकारी अरविंद कुमार एवं पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ राजापाड़ा, तातीपाड़ा, कालिकापुर, तलवाडांगा, राज हाईस्कूल सहित विभिन्न सरस्वती पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पूजा पंडालों में डीजे के उपयोग, अश्लील या आपत्तिजनक गीतों के प्रसारण पर विशेष नजर रखी। आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पूजा के दौरान किसी भी हाल में अश्लील गाने, तेज आवाज में डीजे या शांति भंग करने वाली गतिविधियां नहीं होनी चाहिए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण से पूजा समितियों में अनुशासन और जिम्मेदारी का संदेश गया है।







