पत्रकार अंकित कुमार लाल
मेदिनीनगर (चियांकी): आज श्रीमती रिंकू सिंह जी ने शनिवार को चियांकी स्थित एलीट पब्लिक बी.एड. कॉलेज में शिष्टाचार मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के प्रबंधन, शिक्षकों और कर्मचारियों से शिष्टाचार आत्मिक संवाद कर नगर निगम के भविष्य और शैक्षणिक विकास पर सार्थक संवाद किया।
कॉलेज परिसर में श्रीमती रिंकु सिंह जी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ ,कॉलेज परिसर पहुँचने पर संस्थान के डायरेक्टर, प्रिंसिपल और समस्त शैक्षणिक स्टाफ ने श्रीमती रिंकू सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान उन्होंने कॉलेज की कार्यप्रणाली को समझा और शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान के योगदान की सराहना की। इस अवसर पर श्रीमती रिंकु सिंह जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की “एक आदर्श नगर निगम की नींव बेहतर शिक्षा और जागरूक नागरिकों पर टिकी होती है। शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक हैं, और मेरा लक्ष्य मेदिनीनगर को एक ऐसा आधुनिक शहर बनते देखना है की जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं का स्तर सर्वोपरि हो।”
इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर BK द्विवेदी जी प्रिंसिपल – श्री वरुचि राकेश जी सभी सम्मानित शिक्षकगण सहित कई गणमान्य सदस्य और भारी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे, सभी ने श्रीमती रिंकू सिंह को अपनी शुभकामनाएँ दीं और उनके सरल स्वभाव की प्रशंसा की।







