Search

January 26, 2026 8:56 am

पाकुड़ में 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा सतर्कता बढ़ी, अंचल अधिकारी व नगर थाना प्रभारी ने होटलों की जांच कर दिए निर्देश

पाकुड़: आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में पाकुड़ अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदिया एवं नगर थाना प्रभारी सह कर इंस्पेक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से पाकुड़ शहर के विभिन्न होटलों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान होटलों में ठहरे लोगों के पहचान पत्रों की जांच की गई तथा होटल रजिस्टर के संधारण की स्थिति देखी गई। अधिकारियों ने होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना वैध पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहरने की अनुमति न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।अधिकारियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण से होटल संचालकों में भी सतर्कता देखी गई और उन्होंने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

img 20260124 wa00113928941984635197731
img 20260124 wa00105432448770599406727

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर