पाकुड़: विद्या, विवेक और संस्कार की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की पावन पूजा के अवसर पर पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत गोपीनाथपुर गाँव (चाँदपुर) में सामाजिक सेवा का अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी अजहर इस्लाम स्वयं उपस्थित होकर पूजा-अर्चना में शामिल हुए और समाज की गरीब, असहाय एवं वृद्ध माताओं-बहनों के बीच वस्त्र एवं प्रसाद का वितरण किया।कार्यक्रम के दौरान अजहर इस्लाम ने कहा कि सरस्वती पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और मानवीय संवेदनाओं को आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सम्मान, सुरक्षा और सहायता पहुँचाए बिना विकास की कल्पना अधूरी है।उन्होंने बताया कि यह कोई दान नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व है। उन्होंने समाज के वंचित और बेसहारा वर्ग के लिए लगातार सेवा कार्य करने का संकल्प भी दोहराया।इस मौके पर ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों को संबल प्रदान करते हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।







